
---
शाम का समय था। विक्रम, अनन्या, राकेश जी और सुनीता जी मेंशन के गार्डन में बैठे थे। पास में ही राहा थोड़ी दूर खेल रही थी। वहाँ ढेर सारे खरगोश और कुछ छोटे-छोटे golden retriever के puppy थे, जिनके साथ वो मस्ती कर रही थी। राहा ने अपने प्यारे से teddy bear को भी साथ रखा हुआ था, जिसे वो "dodo" बुलाती थी।

Write a comment ...